Swachh Bharat Mission



Swachh Mahotsav -2020


स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 की प्रतिस्पर्धा में पूरे देश में जनसंख्या वाले शहरों की कैटेगरी में नगर निगम फिरोजाबाद को ‘‘फास्टेस्ट मूवर सिटी’’ का अवार्ड प्राप्त हुआ।

गत् स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में नगर निगम फिरोजाबाद ने 292वां स्थान प्राप्त किया गया था एवं वर्ष 2019 की तुलना में नगर निगम फिरोजाबाद ने 239 स्थानों की छलांग लगाते हुए यह पुरस्कार प्राप्त किया। स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में पूरे भारत में नगर निगम फिरोजाबाद को 53वां एवं प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त हुआ।

दिनांक 12.02.2020 को नगर निगम फिरोजाबाद को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इण्डिया (क्यू0सी0आई0) द्वारा ओ0डी0एफ0++ प्रमाणित कर दिया गया है।


Initiatives Under Swachh Bharat Mission


स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 8370 व्यक्तिगत् शौचालयों का निर्माण कार्य कराया गया है।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 15 नग सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया।


नगर में 10 व्यावसायिक/सावर्जनिक स्थलों पर दिन में दो बार एवं रात्रिकालीन सफाई सुनिश्चित कराये जाने का कार्य।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 15 नग सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया।

Standard Operating Procedures (SOP) Swachhta Ranking


Swachh Hospitals

Construction and Demolition Waste Management Rules 2016

Residents' Welfare Association

Swachh Clubs

Swachh Neighbourhood

Swachh Offices

Swachh Parks

Swachh Railway Station

Swachh Roads

Swachh Schools

Swachh Volunteering